सोलन शहर की तीन दुकानें कराई बंद, जानिए वजह
कोरोना पॉज़िटिव मामला सामने आने के बाद सोलन शहर के तीन दुकानों को ऐतिहात के तौर पर बंद कर दिया गया है। जिनमें दो दुकाने माल रोड़ और एक दुकान कोटलानाला की है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉज़िटिव परिवार के सदस्यों ने इन दुकानों से ख़रीदारी की थी। वहीं पुलिस स्टेशन कंडाघाट के तहत पड़ती सायरी पुलिस चौकी को भी सील कर दिया गया है। साथ ही सायरी पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के सैंपल ले रहा है। कर्मचारियों की सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद चौकी को दोबारा से खोल दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजधानी शिमला से गाड़ी में तीन लोग नाका तोड़कर सायरी की तरफ आए थे। जैसे ही सायरी पुलिस चौकी को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कुनिहार के नजदीक उन्हें धर दबौचा। एहतियात के तौर पर तीनों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक व्यक्ति पिछले कल ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

