सोलन पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

Spread the love

जिला सोलन पुलिस द्वारा जिला में हाल ही में हुई चोरी की वारदातों में सलिप्त चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है।

इस सन्दर्भ में ज़िला के थानो में दर्ज मुक़दमों में संलिप्त इस गैंग के दो सदस्यो गोलू निवासी बंगाला कलौनी रेलवे स्टेशन कुराली खरड जिला मोहाली पंजाब उम्र 24 साल व पवन कुमार निवासी कुराली तह० खरठ जिला एस०ए०एस० नगर मोहाली पंजाब उम्र 50 साल को गिरफतार किया गया है ।

यह जानकारी देते हुए सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से पुलिस थाना धर्मपुर, अर्की व जिला के अन्य क्षेत्रों में सक्रीय था जिन्होंने उक्त क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया है तथा घर के ताले तोड़कर लाखों रू० के सोने चांदी के गहनों को चोरी किया है । गिरफतार आरोपियों से छानबीन के दौरान पता चला कि इन्होंने पुलिस थाना धर्मपुर के सुबाधु क्षेत्र में दो चोरियों व अर्की क्षेत्र में एक चोरी के मामले को अन्जाम दिया है । पकडे गये आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

चोरी हुई जैवलरी में से कुछ ज्वैलरी ब्रामद कर ली गई है । शेष की बरामदगी की जा रही है।जाँच के दौरान पाया गया है कि पकड़े गये आरोपीगण पहले भी कई चोरियों में शामिल रहे है । इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जाँच की जा रही है।अभियोग की जाँच जारी है ।

गौरव सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत नरोतम राम निवासी त0 अर्की के शिकायत पत्र पर मुक़दमा पंजीकृत थाना हुआ था कि इनका मकान NH205 सडक के साथ निचली तरफ है।पिछले कल यह अपने घर पर रात को सोये हुए थे तो करीब 2 बजे रात इनकी नींद खुली तो घर के बाहर किसी आदमी के चलने की आवाज आई और जब बाहर देखा तो दो व्यक्ति इनके घर की निचली मंजील मे दरवाजे के बाहर में लगे ताले को तोडने की कोशिश कर रहे थे शक होने पर इन्होंने शोर मचाया व आस पास के लोग इकट्ठे हुए व इन्होने दोनो चोरों को काबु किया ।

उन्होंने कहा कि चोरी के आरोपी कर्म चन्द S/O दिला राम R/O गांव बांजणी डा0 शारडाघाट – कण्डाघाट व राहुल S/O पपु राम R/O गांव बांजणी डा0 शारडाघाट त0 कण्डाघाट ने बिना नम्बर Plate की मोटरसाईकिल TVS में आये और इनके घर में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।अभियोग की जांच जारी है ।

जिला पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु जिला सोलन के क्षेत्राधिकार में लगातार गश्त व नाकाबन्दी की जा रही है तथा ऐसी घटनाओं को अन्जाम देने वाले आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है।इसके अतिरिक्त इलाक़े में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पिछले 2 महीनों में ही ज़िला के विभिन्न थानो में 1000 से ज़्यादा प्रवासी लेबर, फेरीवाले इत्यादि को रजिस्टर किया जा चुका है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक