सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 374 सैम्पल

Spread the love

सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 374 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने दी। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 374 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 37, नागरिक अस्पताल बद्दी से 82, ईएसआई काठा से 50, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 61, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 49, नागरिक अस्पताल अर्की से 40, ईएसआई परवाणू से 32 तथा ईएसआई बरोटीवाला से 23 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि गत दिवस प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के अनुसार जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और रोगी पाए गए हैं। जिला में अभी तक कुल 626 रोगी कोविड-19 पॉज़िटिव आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिला में कोविड-19 के 385 रोगी सक्रिय हैं। वर्तमान में सोलन जिला में 1810 लोगों को घर पर व 417 लोगों को संस्थागत क्वारेन्टीन किया गया है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना न केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी। डॉ गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक