सोलन: गाड़ी के डैशबोर्ड में छिपाया था 43.92 ग्राम चिट्टा, युवक गिरफ्तार


सोलन पुलिस ने एक स्थानीय युवक को 43.92 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सपरून में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने एक ज़ायलो गाड़ी से यह चिट्टा बरामद किया। आरोपी ने बड़ी चालाकी से नशे की इस खेप को गाड़ी के डैशबोर्ड में छुपाया था, लेकिन पुलिस की पैनी नजर से आरोपी बच नहीं सका। युवक सोलन के समीप बेर गांव का रहने वाला है। डीएसपी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की आरोपी के विरुद्ध एनडीएसपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।



