सोलन की नताशा ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पीएचडी एंट्रांस एग्जाम में झटका पहला स्थान
प्लांट पैथोलॉजी में पीएचडी एंट्रांस एग्जाम-2021 में सोलन की नताशा कश्यप ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता- पिता व परिजन फूले नहीं समा रहे। किसान परिवार से संबंध रखने वाली नताशा ने B.sc (Horticulture) व M.SC in Plant Pathology नौणी यूनिवर्सिटी सोलन से किया है। इसके बाद उनका चयन PhD in Plant pathology के लिए CSK HPKV Palampur में भी हुआ। यही नहीं 2020 में नताशा कश्यप ने Navsari Agricultural University Gujarat द्वारा इस विषय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में पहला स्थान हासिल किया था। सुमित्रा और नारायण कश्यप की पोती व ओमप्रकाश कश्यप और शांता कश्यप की बेटी नताशा कश्यप मूल रूप से चायल के कुरगल गांव की रहने वाली है। नताशा के पिता सपरून में बतौर डीपू धारक कार्यरत है जबकि उनकी माता हाऊस वाइफ है।