सेल्फी लेते समय ढांक से नहीं गिरी थी महिला, चालक ने ही दिया था धक्का

Spread the love

जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा के पास सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर शनिवार शाम को ढांक से गिरकर मौत का शिकार हुई राजस्थान में तैनात पुलिस कर्मी महिला की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस कर्मी महिला रेखा शर्मा सेल्फी लेते समय ढांक से नही गिरी थी बल्कि उसके साथ आए चालक ने ही महिला को ढांक से धका देकर गिराया था जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी जिससे उसकी मौत हो गई। यही नही महिला को मारने की साजिश के पीछे चालक के साथ साथ उसके पति विनीत शर्मा व देवर कर्णव शर्मा का शामिल होना बताया जा रहा है जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच व पूछताछ की जा रही है ।एसपी किन्नौर एस आर राणा ने बताया कि पुलिस ने जब चालक मनविन्द्र सिंह से पूछताछ की तो शुरू आती जांच में पुलिस को उसके आचरण व व्यवहार से शक हुआ जिससे चालक से सख्ती से पूछताछ की गई जिस पर पुलिस द्वारा रविवार को क्राइम सीन को रीक्रियेट किया गया । एस पी किन्नौर ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा चालक से जब और अधिक सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल किया कि उसने ही रेखा शर्मा को सुसाइड पॉइंट से धक्का देकर उसकी हत्या की है ।

उन्होंने यह भी बताया कि हत्या की इस साजिश में चालक के साथ मृतका के पति विनीत शर्मा व देवर कर्णव शर्मा के शामिल होने का शक है जिस पर पुलिस द्वारा चालक के साथ साथ पति व देवर से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। एस पी किन्नौर ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की हत्या क्यों की गई है तथा पुलिस ने मृतका के भाई लाल चंद की शिकायत पर थाना रिकांगपिओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक