सुबाथू छावनी परिषद में आयोजित शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित
सुबाथू छावनी परिषद में सोमवार को प्रैस क्लब सुबाथू के सौजन्य से जिला अस्पताल सोलन की टीम ने 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर सुबाथू 14 जीटीसी के कमांडेंड ब्रिगेड़ियर एच. एस. संधू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वही सुबाथू छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी देवांशु चौधरी विशेष अतिथि रहे। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में 14 गोरखा सेंटर का विशेष योगदान रहा। गोरखा सेंटर के 14 जवानों ने रक्तदान किया। वही इस मौके छावनी अस्पताल के डाक्टर सतींद्र कुमार, हेल्थ निरीक्षक प्रिंस कुमार सहित स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। मुख्यातिथि ब्रिगेड़ियर एच.एस. संधू ने प्रैस क्लब सुबाथू की इस पहल की जमकर सराहना की। वही सीईओ सुबाथू देवांशु चौधरी ने कहा की प्रैस क्लब सुबाथू के माध्यम से छावनी परिषद का नाम रोशन हुआ है। शिविर में उपस्थित दोनों अधिकारियों ने प्रैस क्लब सुबाथू के आग्रह पर छावनी परिषद में प्रैस रूम देने का आश्वासन दिया।