सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही, घरों तक आया मलबा, पुली से लुढ़की कार
खैरी गांव में हालात और भी भयावह बने हुए हैं, जहां जगह-जगह मलबा भर गया है। कई घरों में पत्थर घुस जाने से लोगों को नुकसान हुआ है। वहीं, मलबे में कई गाड़ियों के दबे होने की भी सूचना है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।
इसी बीच, सुजानपुर की पंचायत जोलपालही में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, एक परिवार अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था कि अचानक गाड़ी तेज पानी के बहाव में फंस गई और पुली से नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
बारिश से हुए नुकसान को लेकर लोग प्रशासन से राहत और बचाव कार्य की मांग कर रहे हैं।