सुंदरनगर में दिनदहाड़े युवती को अगवा करने का प्रयास, मामला दर्ज
जिला मंडी के सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में महामाया मंदिर के पास एक युवती को दिनदहाड़े अगवा करने का प्रयास किया गया। इस दौरान अभिषेक भारद्वाज नामक युवक ने अपनी बहादुरी से युवती को आरोपियों के चंगुल से बचाया। हालांकि, आरोपियों ने अभिषेक पर हमला कर दिया और फरार हो गए।
शिमला जिले की कोटखाई तहसील के चोल गांव की निवासी युवती ने बताया कि वह सुंदरनगर में नौकरी करती है और महामाया मंदिर के पास स्थित अपने क्वार्टर से 15 जनवरी को पानी लाने और टहलने निकली थी। जब वह मंदिर की ओर लौट रही थी, तो एक काले रंग की गाड़ी में सवार बाड़ी निवासी राहुल ठाकुर और हरिपुर निवासी राहुल शर्मा ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में खींचने की कोशिश की।
युवती के शोर मचाने पर उसके साथ चल रहे अभिषेक भारद्वाज ने साहस दिखाते हुए आरोपियों का सामना किया। इस पर गाड़ी सवार युवकों ने अभिषेक को पीट दिया और धमकी देकर मौके से फरार हो गए। युवती ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले डेढ़ माह से उसका पीछा कर रहे थे और रास्ता रोककर बात करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। युवती ने बताया कि हर दिन यह लोग कार्यालय जाते हुए पीछा करते हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहनता से जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।