सीएम जयराम बोले- कांग्रेस की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, संपर्क में कई बड़े नेता
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा कहां जा रहे हैं, इस बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं। ऐसे में कांग्रेस को अपना कुनवा बचाने पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात बल्ह क्षेत्र में कंसा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वह यहां पर प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि छोटे लोगों का दर्द समझता हूं क्योंकि मैं बड़ा आदमी नहीं हूं। हमने देखा कि जब कोई गरीब बीमार हो जाता है तो बीमारी के इलाज में घर, जमीन तक दाव पर लग जाती है, इस बात को हम समझते हैं क्योंकि मैं छोटा आदमी हूं।इसलिए हमने हिमकेयर जैसी योजना शुरू की है और अब तक इसके तहत 285.35 करोड़ रुपये व्यय कर 3.08 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत 80 करोड़ रुपये व्यय कर 20,000 जरूरतमंदों को लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि कई नेता कहते हैं कि जयराम ठाकुर रिवाज बदलने की बात कहते हैं लेकिन रिवाज तो बड़े-बड़े नेता नहीं बदल पाए… जयराम ठाकुर किसी खेत की मूली है।