सीआईएसएफ जवान की संदिग्ध परस्थित्यों में मौत

Spread the love

CISF के जवान की कोरोना से मौत, अबतक अर्धसैनिक बलों के 18 जवान गंवा चुके हैं महामारी में जान - Cisf jawan dies of covid paramilitary personnel have lost their lives so

हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं में एक सीआईएसएफ जवान की संदिग्ध परस्थित्यों में मौत का मामला सामने आया है।  अर्द्ध सैनिक बल का उक्त जवान सिविल अस्पताल के पास बेसुध हालत में सड़क किनारे गिरा हुआ मिला।  जब उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

मृतक सैनिक की पहचान रमेश चंदेल पुत्र नत्था सिंह चंदेल गांव भंजाल डाकघर सुनकाली जिला ऊना के रूप में हुई है।  उक्त जवान सीआईएसएफ में सलापड़ में तैनात था जो छुट्टी पर घर जा रहा था।

स्थानीय लोगों के अनुसार वह घुमारवीं अस्पताल के पास किसी काम से रुका हुआ था साथ ही उसने दुकान में अपना सामान भी रखावाया था।  इसी बीच वह शौचालय जाने के लिए अस्पताल की ओर जा रहा था तभी वह अचानक सड़क पर बेसुध हो गिर गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे तत्काल सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बता दें पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  वहीं पुलिस ने मृतक जवान के परिवार को भी सूचित कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है।  उक्त कारवाही पूर्ण हो जाने के बाद ही जवान की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक