सिख समुदाय ने कड़ा पहन कर परीक्षा में बैठने पर रोके जाने पर निकाली रोस रैली ….

Spread the love

 27 मार्च को हुई पुलिस भरती परीक्षा में सिख युवक को कडा पहन परीक्षा न दिए जाने पर सिख समुदाय द्वारा गुरूवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया व रोष रैली निकाली गई। रैली के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया और मांग की गई दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। बीते 27 मार्च को ऊना विधान सभा क्षेत्र के तहत गांव बसोली का युवक पलविंदर सिंह केसी कालेज पंडोगा में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए गया था। युवक का आरोप था की मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसे कडा पहन कर अंदर जाने से रोका गया और वह परीक्षा नहीं दे पाया।

पलविंदर सिंह का कहना था उसने इसकी शिकायत उपायुक्त ऊना से भी की थी लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई जबकि अब भर्ती परीक्षा नतीजा भी घोषित कर दिया गया है। इस प्रकरण से सिख समुदाय में गहरा रोष पाया जा रहा है, जिसके चलते गुरूवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर के नेतृत्व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा गुरुद्वारा शहीद सिंह ऊना से लेकर जिला सचिवालय तक रोस निकाली गई और उपायुक्त ऊना के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसकी जांच कराने व पीड़ित पलविंदर सिंह को न्याय दिलाने की मांग की । दलजीत सिंह भिंडर ने बताया की जिला प्रशासन को उचित कारवाई के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अगर तीन दिन तक कोई कारवाई नहीं हुई तो जिला सचिवालय पर लगातार धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । इस अवसर पर बाबा आजीत सिंह, बाबा प्रितपाल सिंह, बाबा सुरिंदर सिंह,हिमाचल सिख फेडरेशन के अध्यक्ष गुरमेज सिंह पुबोवाल, बलवंत सिंह, भाग सिंह गुरदीप सिंह,गोपाल सिंह, गुरमीत सिंह, भगवंत सिंह, अधिवक्ता नरेश कुमार, परमजीत सिंह, गुरमुख सिंह राणा, केसर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक