सर्वांगीण विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण-केसी चमन
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि समाज के समग्र एवं सर्वांगीण विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उपायुक्त आज यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को पुरूष के बराबर का दर्जा दिया गया है। प्राचीन समय में महिलाओं की स्थिति जहां अत्यन्त सम्माननीय थी वहीं निर्णय लेने में उन्हें बराबर के अधिकार मिले हुए थे। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को एकजुट होकर महिलाओं को समाज में सभी क्षेत्रों में समानता का अधिकार दिलावाने के लिए प्रयत्नशील होना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्तरों पर योजनाएं बनाकर कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं ने न केवल जन-जन को जागरूक किया है अपितु संक्रमण को रोकने में भी विशिष्टि भूमिका निभाई है। उनके इस कार्य ने उन्हें प्रदेश में अलग पहचान दी है। केसी चमन ने कहा कि समाज के समान विकास के लिए लिंगानुपात में समानता आवश्यक है और इस दिशा में समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे लड़कियों के समुचित विकास के लिए सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में लिंगानुपात के स्तर को बराबर करने के लिए सरकारी प्रयासों को जन-जन का सहयोग मिलना आवश्यक है।




केसी चमन ने जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को भी सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र रबौन की कार्यकर्ता अमरावती शर्मा, आंगनबाड़ी केन्द्र दामकड़ी की सहायिका देवकु देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र कसौली वार्ड-4 की कार्यकर्ता मीना, आंगनबाड़ी केन्द्र काहनो की सहायिका बिंदु बाल, आंगनबाड़ी केन्द्र गौड़ा की कार्यकर्ता सत्या, आंगनबाड़ी केन्द्र पडो की सहायिका शशि बाला, आंगनबाड़ी केन्द्र मंज्याट की कार्यकर्ता कविता तथा सहायिका मंजू को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र मानपुरा की कार्यकर्ता गुरविंद्र कौर तथा सहायिका कमला देवी को भी सम्मानित किया गया।खण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र बंसत विहार की कार्यकर्ता पूजा, आंगनबाड़ी केन्द्र ठोडो ग्राउंड की सहायिका कमलेश, आंगनबाड़ी केन्द्र रबौन की सहायिका किरण बाला, आंगनबाड़ी केन्द्र मोलों खुर्द की कार्यकर्ता निशा देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र सन्होल की सहायिका सीता देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र लियां कोटला की कार्यकर्ता लता देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र भोजनगर की कार्यकर्ता मीना, आंगनबाड़ी केन्द्र बडहोल की सहायिका लीला, आंगनबाड़ी केन्द्र कुम्हारहट्टी की कार्यकर्ता रीना कुमारी तथा सहायिका गंगा देवी, आंगनबाड़ी केन्द्र मनलोग की कार्यकर्ता राधा तनवर, आंगनबाड़ी केन्द्र देवठी की सहायिका बिमला, आंगनबाड़ी केन्द्र चिल चक्कर की कार्यकर्ता अर्चना चैहान आंगनबाड़ी केन्द्र गुरूद्वारा मोहल्ला की सहायिका सुनीता, आंगनबाड़ी केन्द्र जमरोग की कार्यकर्ता मीना तथा आंगनबाड़ी केन्द्र गम्भरपुल की सहायिका ललिता को सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।