सरकार में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के सुधार के लिए सूचना के अधिकार नियम…

Spread the love

 राजकीय महाविद्यालय सोलन में सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत “सरकार में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के सुधार के लिए सूचना के अधिकार नियम का प्रभावी तरीके से लागू किया जाना ” इस विषय पर एक कार्यक्रम तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में उपायुक्त कार्यालय सोलन के अधीक्षक ग्रेड 2 अनिल कुमार शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । उन्होंने इस कार्यशाला के दौरान पूरे विस्तार से सूचना के अधिकार अधिनियम के इतिहास, इसके अंतर्गत प्रावधान, चुनौतियां, इसके संदर्भ में माननीय न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसलों सहित हर पहलू पर पूरे तथ्यों के साथ प्रकाश डाला । कार्यशाला के दौरान राजकीय महाविद्यालय सोलन के पीयूष सेवल ने मंच मंच संचालन किया ।

इस दौरान राजकीय महाविद्यालय सोलन में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय सोलन के अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर, राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट , शूलिनी इंस्टीट्यूट आफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट, एलआर इंस्टीट्यूट सोलन तथा शेड्स कॉलेज ऑफ लॉ एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया । इस दौरान 3 प्रतियोगिताओं पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इन प्रतियोगिताओं में कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सोलन की खुशनुमा मलिक ने पहला स्थान, राजकीय महाविद्यालय सोलन की सरगम प्रकाश तथा शेड्स कॉलेज की प्रेरणा शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट की नैंसी एवं राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के दीपक पुंडीर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में शेड्स कॉलेज सोलन की सरस्वती ने प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय सोलन की तनीषा शर्मा ने दूसरा स्थान तथा शूलिनी संस्थान के आरुषिधीश शंकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वही भाषण प्रतियोगिता में शेड्स कॉलेज सोलन की वैशाली ने प्रथम स्थान, शूलिनी संस्थान की महक एवं राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की शीतल ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा एलआर संस्थान की श्वेता कंवर एवं राजकीय महाविद्यालय सोलन की आशना ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डॉ रीता शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए । अंत में राजकीय महाविद्यालय सोलन के रसायन विभाग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कश्यप ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक