सरकार की अधिसूचना के उपरांत यशवंतनगर बाजार में लौटी रौनक -लोगों ने की जमकर खरीददारी

राजगढ़: सरकार की अधिसूचना के उपरां:त ग्रामीण परिवेश की दुकानों में करीब 36 दिन बाद रौनक लौटी । राजगढ़ के समीप यशवंतनगर में सोमवार को हार्डवेयर, कपड़ा, जनरल स्टोर सहित सभी अन्य दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई परंतु होटल ढाबा सभी बंद देखे गए । बता दें कि यशवंतनगर अतीत से ही राजगढ़ की सीमा पर लगते सोलन और शिमला जिला के लोगों का प्रमुख केंद्र रहा है और वर्तमान में यशवंतनगर में 50 से अधिक दुकानें कार्यरत हैं । जबकि राजगढ़ बाजार में केवल आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें रोजाना की तरह तय सीमा के लिए खुली रही । अधिकतर व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में काफी संशय बना हुआ है । उपायुक्त सिरमौर द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है जबकि शहरी निकाय के तहत आने वाली दुकानों की अधिसूचना से व्यापारी संतुष्ट नहीं है । इनका कहना है कि यशवंतनगर बाजार पंचायत क्षेत्र में आता है परंतु वहां पर भी सभी दुकानें एक दूसरे के साथ सटी है परंतु राजगढ़ बाजार में आम दुकानें खोलने पर पाबंदी लगी है ।