
चंबा- जिले की सभी 283 पंचायतों में सरकार की योजनाओं और स्कीमों के लाभार्थियों की सूची हरेक पंचायत स्तर पर तैयार जाएगी। उपायुक्त विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री द्वारा आज शिमला से प्रदेश के उपायुक्तों और खंड विकास अधिकारियों से की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पंचायत स्तर पर इसका डेटाबेस तैयार करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 10 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। 



