सड़क पर पलटी जीप, एक की मौत, छह घायल…..

Spread the love
सड़क पर पलटी बोलेरो गाड़ी।

जिला मंडी के उपमंडल बालीचौकी के तहत सुधराणी में एक बोलेरो गाड़ी के सड़क पर पलटने के कारण एक बिहार निवासी की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए मंडी अस्पताल लाया गया है। हादसा सुबह 11 बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है गाड़ी में सवार सभी लोग मजदूरी का काम करते थे। रविवार सुबह थाटा क्षेत्र से बागीचे में काम करने के बाद यह लोग एचपी 53 बी 6744 नंबर बोलेरो से लौट रहे थे। गाड़ी में कुल नौ लोग सवार थे। सुधराणी नाले के पास सीधी उतराई के दौरान चालक का नियंत्रण गाड़ी पर नहीं रहा और मोड़ के पास गाड़ी सड़क के बीच ही पलट गई। हादसे में मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास कुमार पुत्र नवल किशोर गांव वेरिया डाकघर पारसापटी तहसील थाना साहिबगंज, बिहार के रूप में हुई है। 

वहीं घायलों में चालक सुमित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी सेहल तहसील बैजनाथ कांगड़ा। प्रकाश कुमार पुत्र नवल किशोर गांव वेरिया डाकघर पारसापटी तहसील थाना साहिबगंज, बिहार। विकेश कुमार पुत्र सुरेंद्र पासवान निवासी घनइया, बिहार। कृष्ण कुमार पुत्र उज्जवल चौधरी निवासी कबूतर स्योपी डाकघर बारजिरोबाड़ी जिला साहिबगंज। नरेंद्र कुमार पुत्र जोगी पासवान निवासी बिसुनपुर पट्टी, बिहार। आलोक पुत्र अछलाल साहनी निवासी रामपुर भरमाई डाकघर मोतीपुर बिहार और अशोक कुमार पुत्र परमोदास निवासी बैरियां डाकघर पारसापटी बिहार का रहने वाला है। 

घायलों को मंडी अस्पताल लाया गया है, जहां इनका उपचार चल रहा है। थाना औट प्रभारी ललित ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं मंडी अस्पताल में भी घायलों को उपचार दिया जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के घटना की पुष्टि की है

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक