Third Eye Today News

सड़क किनारे डंपिंग करने पर नगर परिषद कांगड़ा और लोक निर्माण विभाग आमने सामने, नोटिस जारी

Spread the love

लोक निर्माण विभाग कांगड़ा की ओर से कांगड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के नियमों को तार तार करते हुए पुराना कांगड़ा मार्ग में गंदगी बिखेर दी। इतना ही नहीं स्थानीय पार्षद द्वारा इस संबंध में विभाग के अधिकारी से सवाल किया तो पार्षद के साथ लोनिवि अधिकारी ने र्दुव्‍यवहार कर डाला। मामला बढ़ने पर कांगड़ा नगर परिषद ने लोक निर्माण विभाग कांगड़ा मंडल के अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया और दो दिन का समय दिया कि पुराना कांगड़ा मार्ग से बिखेरी गंदगी को साफ नहीं किया तो नगर परिषद म्युनिसिपल काउंसिल एक्ट 1994 अंडर सेक्शन 159 के तहत विभाग के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर देगी।

लोक निर्माण विभाग कांगड़ा की ओर से पुराना कांगड़ा मार्ग में गंदगी बिखेर दी।

नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी फैलाने को लेकर लोनिवि  कांगड़ा पहले भी कई बार नियमों की अवेहलना कर चुका है लेकिन परिषद द्वारा आज तक विभाग के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, लेकिन इस बार पार्षद के साथ विभाग के अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्‍यवहार के कारण मामला काफी बिगड़ गया है। जिसज़के चलते परिषद को विभाग के खिलाफ नोटिस जारी करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा बस स्टैंड की नालियों की साफ सफाई लोक निर्माण विभाग कांगड़ा द्वारा की गई। परंतु साफ सफाई के दौरान निकाली गई गंदगी लोनिवि कांगड़ा ने पुराना कांगड़ा मार्ग के पास ही फैंक दी, जिससे क्षेत्र का वातावरण दूषित हो गया। लोगों ने इस बाबत परिषद 5 के पार्षद सौरभ चौधरी से शिकायत की।

इस पर पार्षद सौरभ चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां लोनिवि विभाग का एक ट्रैक्टर गंदगी फैंक रहा था। पार्षद ने लोनिवि कांगड़ा के अधिकारी से संपर्क किया तो अधिकारी ने पार्षद से ही उलझ गया और पार्षद के साथ र्दुव्‍यवहार कर डाला। पार्षद सौरभ चौधरी ने लोनिवि के अधिकारी व विभाग के खिलाफ पुराना कांगड़ा मार्ग में गंदगी फैलाने की शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर कांगड़ा नगर परिषद ने लोनिवि को गंदगी को हटाने का नोटिस जारी कर दिया है।

परिषद के कार्यकारी चमन लाल कपूर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत किसी को भी गंदगी फैलाने का अधिकर नहीं है और ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ परिषद म्युनिसिपल काउंसिल एक्ट 1994 के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है और उसी के तहत नोटिस जारी किया गया है।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कांगड़ा के एसडीओ सुभाष का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कहां डंपिग की जा रही है, उन्हे कोई जानकारी नहीं थी जिसे बाद में दूसरी जगह डंपिंग करने को कहा गया है। उन्होंने कहा पार्षद के साथ कोई दुर्व्‍यवहार नहीं किया है, बल्कि पार्षद ने ही उनसे गलत ढंग से बात की। परन्तु फिर भी उनकी बात को सुना और डंपिंग साइट को बदला गया। ठेकेदार को फैलाई गंदगी को भी हटाने का कहा गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक