संसद की कैंटीन में खत्म होगी सब्सिडी

देश के संसद की कैंटीन में अब सब्सिडी नहीं मिलेगी। इस पर पक्ष और विपक्ष ने एक साथ मिल कर फैसला किया है। दरअसल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सब्सिडी खत्म करने का सुझाव दिया था। जिस पर संसद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से संसद कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने का फैसला किया है। गौरतलब है कि संसद की कैंटीन पर सरकार का हर साल 17 करोड़ रुपये खर्च होते हैं और ऐसे में सब्सिडी खत्म होती है तो एक बड़ी धनराशि की बचत होगी।



