संगीत (गायन) मुकाबले में भावना ने टॉप थ्री में स्थान हासिल कर भोजनगर क्षेत्र का नाम किया रोशन 120 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया था भाग
भोजनगर की भावना ने सगीत (गायन) मुकाबले में टॉप थ्री में स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता ” हिमालयन वॉईस” के कड़े मुकाबले मे भावना को फसट रनर अप घोषित किया गया । आर के अनप्लगड” पर आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजक रोहित कश्यप के अनुसार इस मुकाबले में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया था जिसमें से फाइनल राउड के लिए अंतिम प्रतियोगियों मे भावना का चयन हुआ था। फिल्मी गीतों की इस प्रतियोगिता में भावना ने फस्ट रनर अप का खिताब पाकर टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई ।
भोजनगर के छरोट गांव की निवासी भावना आजकल नेहरू युवा केन्द्र सगठन सोलन मे स्वयसेविका के पद पर कार्यरत है। उनकी गायन क्षेत्र मे बचपन से ही रुचि रही है हालांकि उन्होंने गायन सीखा नहीं है ना ही अभी वह कही से सीख रही है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपनी माता गीता देवी, अपने पिता बलवंत सिंह व अपने छोटे भाई प्रमोद को दिया है। इससे पहले वह हिमाचल गोट टैलेंट सीजन -2 मे फाइनलिसट रह चुकी है।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक