श्रीमान जी इस बार फिर मेरी पत्नी घर से चली गई, 5वीं बार कर रही है ऐसी हरकत
ऐसे बचे कोरोना वायरस से, जरूर देखें वीडियो

शिमला: श्रीमान जी मेरी पत्नी बार- बार घर से चली जाती है। मैं कई बार उसे लोगों के घर से पकड़ कर लाया। लेकिन उसके बावजूद भी वह घर से चली जाती है और बार बार शादी रचा लेती है। अभी तक वो चार लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। अपनी दर्द भरी दास्तां बयान करते हुये गाँव धाली बागड़ा के जुनगा निवासी गंगा राम ने पुलिस के पास अपनी गुहार लगाई। अपनी व्यथा सुनाते हुये गंगा राम ने बताया कि 14 मार्च को उसकी पत्नी घर से दवाई लेने के लिए जुनगा अस्पताल गई थी। परंतु वह वापिस नहीं लौटी। आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में जब वह कही नहीं मिली तो उसे पवन नामक युवक ने बताया कि उसकी पत्नी छलाँडा बाजार में बस से उतरी थी। उसके बाद युवक के फोन से उसने किसी को फोन किया और उसके बाद वह चली गई। वह अपने साथ 4 साल की बेटी को भी ले गई है। ऐसा वो बार- बार करती है। पुलिस ने इस बारे में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

