श्रद्धांजलि देने आएंगी प्रतिभा सिंह ,रास्ते में खड़े स्कूल-कॉलेज छात्रों ने लगाए जयकारे, अंतिम संस्कार की तैयारी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के शहीद जवान पवन दंगल का पार्थिव शरीर आज उनके शिमला जिले के रामपुर शहर स्थित पैतृक गांव पिथवी पहुंचा। इस दौरान रास्ते में स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स ने जवान को श्रद्धांजलि दी। रामपुर शहर से गांव तक जवान को जगह-जगह श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

राजकीय सम्मान के साथ पवन को अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद प्रतिभा सिंह, स्थानीय विधायक नंद लाल सहित स्थानीय प्रशासन एवं आर्मी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बुधवार शाम को पवन का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से चंडीगढ़ लाया गया।

SDM सुरेंद्र मोहन ने बताया कि 55 राष्ट्रीय राइफल्स ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा पुलवामा में एक मुठभेड़ में अपना बलिदान दिया है। 26 वर्षीय पवन 2015 में सेना में भर्ती हुआ था। पवन घर का इकलौता चिराग था। पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। जबकि माता भजन दासी गृहिणी हैं। बहन प्रतिभा की शादी हो चुकी है।

जनवरी में पवन के चचेरे भाई की मौत हो गई थी। इस दौरान वह छुट्‌टी पर घर आया था। 7 फरवरी को ही पवन ड्यूटी के लिए वापस लौटा था। इस दौरान उसने जल्द छुट्‌टी पर आने की बात कही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि अब वह कभी घर वापस नहीं लौटेगा। पवन का पार्थिव शरीर अब अंतिम बार तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक