शोघी में निजी बस व बाइक की भीषण टक्कर, ट्रांसगिरि के युवक की मौत
हाईवे पर शोघी के नजदीक निजी बस व बाइक की भीषण टक्कर का समाचार मिला है। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा शोधी के आशियाना रेस्तरां के नजदीक हुआ। निजी बस (HP62-7484) की बाइक (HP63B-5673) के बीच टक्कर हुई।

हादसे में ट्रांसगिरि के गत्ताधार गांव के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र कुंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को सीएचसी शोघी से आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। हादसे के कारणों को लेकर जांच जारी है।



