शिमला हिल्स क्वीन में उमड़े सैलानी, होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी पहुंची, पार्किंग भी फुल
हिल्स क्वीन वीकेंड पर फिर सैलानियों से गुलजार हो गई है। राजधानी शिमला के लगभग सभी होटल और पार्किंग शनिवार शाम तक फुल हो गए हैं। बाजारों में भी देर शाम तक सैलानियों की चहल पहल रही। शनिवार दोपहर के समय सर्कुलर रोड पर स्थित ज्यादातर छोटी बड़ी पार्किंग गाड़ियों से फुल हो गई। इसके चलते कई सैलानियों ने सर्कुलर रोड पर ही जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर दी। इससे लिफ्ट, होटल होलीडे होम के पास बार बार जाम भी लगता रहा।



