शिमला से दिल्ली के लिए जुलाई से उड़ानें शुरू करने की तैयारी

Spread the love

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट शिमला।

नई दिल्ली और शिमला के बीच जुलाई से हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी है। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में जून तक हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। दिल्ली-शिमला के बीच हवाई सेवा देने के लिए एटीआर 42 की खरीद करने में एलाइंस एयर भी जुट गया है। मार्च 2020 से शिमला-दिल्ली के बीच हवाई सेवाएं बंद हैं। अभी शिमला, चंडीगढ़, भुंतर, धर्मशाला, मंडी, रामपुर के बीच हेली टैक्सी सेवा चल रही है।


जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट की हवाई पट्टी के विस्तार पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वर्तमान में एयरपोर्ट की हवाई पट्टी 1163 मीटर है। इसे 26 मीटर और बढ़ाकर 1189 किया जा रहा है। वर्ष 2020 में एटीआर 42 की लीज समाप्त होने के बाद से इसे रिन्यू नहीं किया गया। मार्च 2020 तक एटीआर 42 (500) विमान की सुविधा मिल रही थी। कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने हवाई सेवाओं पर रोक लगाई थी। इसी बीच एयर इंडिया की एलाइंस एयर के एटीआर 42 हवाई जहाज की लीज समाप्त हो गई।
कोरोना संकट लंबा चलने के कारण वर्ष 2021 में भी लीज रिन्यू नहीं की। जुब्बड़हट्टी में टेक ऑफ रन वे कम होने से विमान में सिर्फ 10 सवारियां ही दिल्ली जाती थीं। हवाई पट्टी छोटी होने से विमान कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसके चलते ही कंपनी ने बीते वर्ष लीज समाप्त होने के बाद शिमला से एटीआर 42 विमान चलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। मार्च 2020 से पहले जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर 42 सीटर विमान में दिल्ली से 30 से 35 सवारियां आती थीं। यहां टेक ऑफ रन वे केवल 34 मीटर है।

उद्घाटन के चार माह बाद भी राजधानी शिमला स्थित संजौली हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 12 जनवरी, 2022 को इसका उद्घाटन किया था। 18 करोड़ की राशि खर्च कर इसका निर्माण किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से अभी संजौली हेलीपोर्ट को उड़ान की मंजूरी नहीं दी गई है। डीजीसीए की टीम ने अभी इस हेलीपोर्ट का निरीक्षण ही नहीं किया। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक