शिक्षा महकमें में बिन मान्यता वाले शिक्षक और गैर शिक्षक संगठनों का खुलासा
बिन मान्यता वाले शिक्षक और गैर शिक्षक संगठनों का खुलासा हुआ है। जिसमें चालिस में से पांच संगठनों ने अपना रिकॉर्ड शिक्षा विभाग जमा करवाया है।जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा तय समय में मात्र पांच संगठनों ने ही अपना मान्यताा पंजीकरण रिकॉर्ड शिक्षा महकमे को दिया है। अभी खुलासा ये भी हुआ है कि एक ही पंजीकरण नंबर से तीन से चार संगठन काम कर रहे हैं। जिसमें किसी में मात्र प्रधान ही है। और वह धड़ाधड़ अवकाश ले रहे है।


