शिक्षा मंत्री की अधिकारियों व टास्क फोर्स सदस्यों के साथ बैठक

Spread the love

कोरोना की गिरफ्त में हिमाचल सरकार, शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई  पॉजिटिव - himachal pradesh education minister govind singh thakur  coronavirus positive pragnt

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक साल पूरा होने पर सरकार शिक्षा पर्व मनाएगी। मंगलवार को धर्मशाला में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी व टास्क फोर्स के सदस्य भी भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक व उच्चतर शिक्षा विभाग, प्रदेश विश्वविद्यालय, एससीईआरटी को नई नीति का एक-एक प्रविधान आठ सितंबर से पहले लागू करने के निर्देश जारी किए थे। बैठक में इसकी समीक्षा होगी कि क्या काम अब तक किए जा गए हैैं और अगले साल क्या करना प्रस्तावित है।

विभाग ने निर्णय लिया है कि सात से 14 सितंबर तक शिक्षा पर्व मनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की योजना है। उच्चतर शिक्षा विभाग को स्कूलों में वोकेशनल विषय शुरू करने के लिए कहा है। वहीं, विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा में होने वाले बदलाव का खाका तैयार करने के लिए कहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड को परीक्षा पैटर्न कैसा होगा, इसकी योजना बनाने को कहा गया है। इन सभी पर बैठक में मंथन होगा।

पांच सितंबर को होने वाले राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम भी फाइनल हो सकते हैं। शिक्षा विभाग ने नामों का पैनल बनाकर शिक्षा मंत्री को भेज दिया है। विभाग ने कहा है कि जल्द नाम फाइनल किए जाएं ताकि शिक्षकों को समय पर सूचित किया जा सके। शिक्षा मंत्री से फाइल वापस आने के बाद ही विभाग इसकी सूची जारी करेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक