शादी के दो दिन बाद दुल्हन निकली कोरोना संक्रमित

विधानसभा क्षेत्र भरमौर में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। नवविवाहित युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। लाहल गांव की युवती का विवाह 27 जुलाई को पंचायत बरौर में हुआ है, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शादी के दो दिन बाद दुल्हन कोरोना संक्रमित निकली है। अब शादी समारोह में आए लोगों में दहशत का माहौल है। दुल्हन को तैयार करने आई ब्यूटी पॉर्लर वाली युवतियों से लेकर सहेलियों में संक्रमण का डर है।


युवती कब और कैसे संक्रमित हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। युवती कई दिनों से घर में ही थी, ऐसे में परिवार के किसी सदस्य ने उसे संक्रमित किया या फिर किसी अन्य माध्यम से वह संक्रमित हुई। प्रशासन उसकी जांच करने में जुटा है।


इसी दिन लाहल स्थित एक नामी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उस संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है। इस कारण क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द सूची जारी करने की मांग की है।


