शहीद अंकुश ठाकुर की गांव में लगेगी प्रतिमा, परिवार को 20 लाख रुपए की मदद- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भारत-चीन एलएसी विवाद में शहीद हुए जवान अंकुश ठाकुर के गाँव कड़ोहता पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सीएम ने करोहता गांव को जोड़ने वाली सड़क पर शहीद के नाम से द्वार बनाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनोह को शहीद का नाम देने और गांव में शहीद की प्रतिमा भी स्थापित करने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार शहीद परिवार को बीस लाख की आर्थिक मदद भी मुहैया करवाएगी। सीएम ने कहा शहीद के गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र को भी अपग्रेड किया जाएगा, यहां और सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा मौजूद रहे।
बता दे गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव करोहता का 21 वर्षीय जवान भी शहीद हो गया था। बीते कल ही उसका सैन्य सम्मान के बीच अंतिम संस्कार हुआ है। शहीद जवान अंकुश ठाकुर वर्ष 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं।