नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दिल्ली से पालमपुर हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में आ रहे एक युवक को लूट लिया गया है। शनिवार शाम 8:30 बजे की बस पकड़ कर यह युवक अपने दोस्त के घर पालमपुर आ रहा था लेकिन बस की साथ वाली सीट में बैठे एक शातिर ने गपशप लगाकर तथा कई मुद्दे मुद्दों पर चर्चा करने के बाद अमनदीप सिंह को कोल्ड ड्रिंक ऑफर की कोल्ड ड्रिंक के पीने के बाद अमनदीप सिंह को कुछ पता नहीं चला पास की सीट में बेहोश हो गया तथा उसे पालमपुर से कुछ किलोमीटर पीछे जब होश आया तो उसका लैपटॉप मोबाइल तथा बटुआ गायब पाया गया।
लेकिन आधी रात के बाद अमनदीप का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह अर्ध बेहोशी की हालत में अमन पालमपुर बस अड्डे पर उतार दिया गया था। उसी समय उसका दोस्त सचिन राणा भी मौके पर पहुंच गया था। अमनदीप सिंह को पालमपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अमनदीप के ब्लड व अन्य सैंपल लेकर ब्यान ले लिया है । पुलिस अमनदीप के मोबाइल की लोकेशन को भी खंगाल रही है।