वीरभद्र का जनता से आग्रह- नगरनिगम चुनावों में बढ़- चढ़ कर लें भाग, कांग्रेस की मजबूती के लिए करें मतदान

Spread the love

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोलन, मंडी, पालमपुर व धर्मशाला नगर निगम चुनावों में जनता से बढ़चढ़ कर भाग को कहा है। उन्होंने कहा है लोकतंत्र में जनमत का संवेधानिक महत्व होता है और इस महत्व को कम नही किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा है की कांग्रेस ने हमेशा ही बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश का समान विकास किया है। पूर्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जिस गति से विकास को बढ़ाया था, वह आज ठहर गया है। भाजपा की नीतियों व निर्णयों से आज देश व प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम लोगों के साथ साथ युवा वर्ग हताशा में है। वीरभद्र सिंह ने चार नगर निगमों के मतदाताओं का आह्वान किया है कि वह सब कांग्रेस की मजबूती के लिए मतदान करें।

वहीं नगर निगम चुनाव से के चलते सोलन में कांग्रेस की वक्त है बदलाव का के तहत हुई रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के आने की खबर थी। लेकिन पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ही पहुंचे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सोलन नहीं पहुंचे है। कहा जा रहा है कि वीरभद्र सिंह का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वो सोलन नहीं आ रहे है। जबकि, मुकेश अग्निहोत्री चुनाव प्रचार के लिए मंडी के दौरे पर है। वही इस दौरान रैली में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता पहुंचे है और कही न कही कांग्रेस अपनी वक्त है बदलाव का नारे की और बढ़ती नजर आ रही है।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.