विमल नेगी मौत मामला: गिरफ्तार ASI पंकज एक दिन के रिमांड पर, जमानत याचिका भी दाखिल
बहुचर्चित विमल नेगी मौत मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को सोमवार को सीबीआई ने जिला सीबीआई अदालत, शिमला में पेश किया। अदालत ने पंकज को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अब मंगलवार दोपहर 3 बजे उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसी बीच, पंकज शर्मा ने जमानत के लिए याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर सुनवाई की संभावना कल रहेगी।
सीबीआई ने रविवार को इस हाई-प्रोफाइल केस में पहली गिरफ्तारी की थी। टीम ने बिलासपुर जिले के घुमारवीं से पंकज शर्मा को हिरासत में लिया। इससे पहले सीबीआई ने उसके घर पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे, जिन्हें जांच के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सीबीआई के अनुसार, एएसआई पंकज नेगी की जेब से पेन ड्राइव निकालकर नष्ट करने और बिलासपुर जाकर उनका लैपटॉप कब्जे में लेकर डेटा डिलीट करने में शामिल था। यही वजह है कि कई दौर की पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
गौरतलब है कि पंकज किसी भी आधिकारिक जांच टीम का हिस्सा नहीं था, लेकिन घटना के समय सबसे पहले मौके पर मौजूद था। उस पर साक्ष्य छिपाने और नष्ट करने का आरोप है।
सीबीआई इस मामले में पहले ही हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के तत्कालीन एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, दोनों वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।
सीबीआई ने मृतक चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी और उनके भाई सुरेंद्र नेगी के बयान भी दर्ज किए हैं। जांच एजेंसी का दायरा अब पावर कारपोरेशन के तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों तक फैला हुआ है।