विधायकों ने भेजे 150 से ज्यादा सवाल
वित्तीय वर्ष 2022-23 के 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए प्रदेश के विधायकों की ओर से अब तक डेढ़ से ज्यादा सवाल लगा दिए गए हैं। चुनावी साल के इस बजट सत्र के लिए विधायक तैयार हो गए हैं। वे सड़कों, पेयजल, बिजली, कर्मचारियों के मुद्दों, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था आदि पर प्रश्न पूछेंगे। 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा यह जयराम सरकार का पांचवां बजट सत्र होगा। इस पर सभी वर्गों की नजरें टिकी हुई हैं। चुनावी वर्ष में विपक्ष इस सत्र में खासा आक्रामक होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार मार्च को बजट पेश करेंगे और 15 मार्च को सत्रावसान के साथ ही इसका पारण होगा। प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने विधायकों से तीन फरवरी से ही सवाल मांग लिए हैं। सचिवालय इन्हें जवाब बनाने के लिए आगे विभागों को भेज रहा है, जिससे कि प्रश्नकाल के दौरान मंत्री इनका जवाब दे सकें। सूत्रों के अनुसार अब तक राज्य विधानसभा सचिवालय को विधायकों की ओर से 70 से ज्यादा तारांकित सवाल मिले हैं जबकि 80 से ज्यादा अतारांकित प्रश्न मिले हैं।