विद्यार्थियों के लिए अब 25 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 25 सितंबर तक दोबारा बंद कर दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से सोमवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका के चलते छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने का फैसला लिया गया है। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखा गया था।


