वायरल ऑडियो की पड़ताल में जुटी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट

Spread the love

उप चुनाव के बीच भाजपा महिला मोर्चा में भारी बवाल के बीच वायरल हुए एक ऑडियो के मामले में भाजपा हरकत में आ गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस मामले में महिला मोर्चा की प्रभारी से रिपोर्ट तलब कर ली है। गलतबयानी और बदजुबानी को लेकर भी नकेल कसने के लिए कहा गया है। बता दें, पिछले कुछ समय से लगातार महिला मोर्चा में पदाधिकारियों के बीच घमासान मचा हुआ है। पदाधिकारियों के बीच तकरीबन ज्यादातर बैठकों में बदजुबानी हो रही है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (फाइल फोटो)

सूत्रों के अनुसार हाल में वायरल हुए एक ऑडियो में एक पदाधिकारी दूसरी से बदजुबानी करती सुनी गई। इसी दौरान उस पदाधिकारी ने दूसरे पर सार्वजनिक रूप से चार लाख रुपये देकर पद हासिल करने का आरोप लगाए। सूत्रों की मानें तो इससे पहले ऊना के चिंतपूर्णी में हुई महिला मोर्चा की एक बैठक के दौरान इसी पदाधिकारी ने एक अन्य पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, तब उच्च पदाधिकारियों ने मामला रफा-दफा करा दिया।


हालांकि, थप्पड़ खाने वाली पदाधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से मोर्चा में लगातार हालात खराब होते जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान पदाधिकारियों के बीच लगातार कहासुनी हो रही है। अब ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी हरकत में आई है। कश्यप ने कहा कि यह बेहद खेदजनक है और इसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। साथ ही मोर्चा प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक