वन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी की 15 गाड़ियां पकड़ी.
हिमाचल प्रदेश में वन माफिया किस कदर सिस्टम पर हावी हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण जिला के गगरेट व अम्ब उप मंडल में मिला जहां सीआईडी पुलिस और वन विभाग की टीमों ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी करते हुए 15 गाड़ियों को लकड़ी समेत पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके अतिरिक्त इन गाड़ियों के सुरक्षित पंजाब पहुंचने के लिए रेकी कर रहे कुछ वाहन चालकों को भी पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की।लकड़ी कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इसको लेकर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पहली बार ऐसा मामला सामने आया कि तस्करी को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से कुछ लोग सड़क पर रेकी करते पकड़े गए।
इनमें से आठ वाहन सीआईडी द्वारा पकड़े गए हैं जबकि वन विभाग और पुलिस ने भी अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी करते हुए सात वाहनों को पकड़ने में सफलता अर्जित की है।सीआईडी, पुलिस और वन विभाग की टीमों ने एक ही रात में लकड़ी की तस्करी करने के बड़े प्रयास को असफल करते हुए 15 वाहनों को लकड़ी समेत काबू किया है। जिनमें से आठ गाड़ियां सीआईडी की टीम द्वारा पकड़ी गई है। जबकि सात वाहनों को पुलिस और वन विभाग की टीमों ने अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी करते हुए पकड़ा। लकड़ी कहां से लाई गई और कहां लेकर जाई जा रही थी।
सीआईडी द्वारा गगरेट उप मंडल में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जबकि पुलिस और वन विभाग की टीमों ने अंब और चिंतपूर्णी में नाकेबंदी करते हुए 15 वाहन पकड़े। जिला वन अधिकारी सुशील राणा का कहना है कि मामले को पुलिस के सपुर्द कर दिया गया है। लकड़ी तस्करी करने वाले लोग कहां से लकड़ी को लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है।