लोग सहायता ना करते तो देर रात ठंड में ही सड़क पर रहते सलोगड़ा कार हादसे के घायल

Spread the love

सलोगड़ा स्कूल के पीछे गिरी एक कार गिर गई । कार शिमला से सोलन की तरफ आ रही थी कि कार सड़क से स्कूल के पीछे जा गिरी । घटना देर रात 1:50 की है । जैसे ही कार नीचे गिरी तो जोर से आवाज आई जिसे सुनकर स्कूल में काम करने वाला चौकीदार डर गया व उसने नजदीक में रहने वाले लोगो को सूचित किया । जब लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि HP 64c 0148 कार गिरी हुई थी व पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी । लेकिन कार में कोई भी व्यक्ति नही था । पता करने पर पता चला कि उसमें 3 लोग सवार थे जिन्हें 108 के माध्यम से सोलन अस्पताल पहुंचाया गया ।

स्थानीय निवासी मोहित गुप्ता ने बताया कि कार में 3 लोग थे । जैसे ही उन्हें सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक तीनो घायल वहां से जा चुके थे व जानकारी के अनुसार एक ट्रक चालक व हरियाणा नंबर की कार ने उनकी मदद की व जब तक 108 एम्बुलेंस नही आई वो उनके साथ रहे व ठंड में गाड़ी के ब्लोअर चला कर उन्हें ठंड से राहत दिलाई । बाद में तीनो घायलों को सोलन अस्पताल लाया गया जहां से 1 घायल को IGMC शिमला रैफर कर दिया गया ।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *