लाहुल को सीएम ने दी सौगात, उदयपुर में सिव‍िल अस्‍पताल और एचआरटीसी बस डिपो खोलने की घोषणा

Spread the love

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को लाहुल घाटी का दौरा किया।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को लाहुल घाटी का दौरा किया। यहां उन्‍होंने करोडों रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्‍यास व लोकार्पण किए। मुख्‍यमंत्री ने जनसभा में कहा अटल टनल लाहुल व पांगी के लोगों के लिए बरदान बनी है। पर्यटन के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहुलियों का दर्द जाना था। दोस्त टशी दबा के आग्रह पर लाहुल आकर रोहतांग में सुरंग बनाने की घोषणा की थी।

सीएम ने कहा लाहुल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। सरकार ने युद्धस्तर पर काम किया और एनडीआरएफ व आईटीबीपी सहित प्रशासन की मदद से राहत कार्य किए। स्थानीय लोगों ने भी आपदा में सहयोग किया जिसके लिए उन्होंने लोगों का आभार जताया।

कोरोना काल में दिक्कत तो बहुत हुई है लेकिन सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया है। परीक्षा की घड़ी में सभी ने सहयोग दिया। आगे भी मिलकर चलने की जरूरत है। कलयुग में बुजुर्गों का सम्मान कम हुआ है। सरकार महिलाओं व बुजुर्गों को इज्जत दे रही है। 700 करोड़ पेंशन पर खर्च कर रही है। पुरुषों के लिए 70 साल तो  महिलाओं के लिए 65 वर्ष आयु की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक