रोहित भारद्वाज बने सोलन मंडल भाजयुमो अध्यक्ष

Spread the love

सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष पद पर रोहित भारद्वाज की नियुक्ति हुई है । सोलन मण्डल भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने रोहित ने सभी भाजपा से शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है । उन्होंने कहा कि वो भाजपा संगठन का आभार वक़्त करते है जिन्होंने छोटे कार्यकर्ता को पहली बार इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी साैपी है । साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाता की वो सोलन युवा मोर्चा को नई उँचाई तक पहुंचायगे और सभी साथ लेकर चलेंगे।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.