रोहड़ू के खाबल में दर्दनाक हादसा..बोलेरो कैम्पर गहरी खाई में गिरी.. 2 की मौ,,त
रोहड़ू उपमंडल के खाबल सड़क मार्ग पर आज सुबह एक बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई.. वाहन में कुल तीन लोग सवार थे..हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है..मृतकों की पहचान..
1 बिशाल पुत्र भगत राम, गांव खाबल
..2 राजवंश पुत्र सार सिंह, गांव देनवाडीके रूप में हुई है.
वहीं घायल कामराज पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी गांव सोंदाडी को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है..हादसे के कारणों की जांच की जा रही है…!!