रोद्र रूप मे दिखे शिव शांत रहे राम, कुश को लगाई फटकार

सोलन मे आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर आए हुए थे। मौका था आगामी नगर निगम व पंचायती चुनावों में गड़बड़ियों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपना। जिसमे सोलन के अध्यक्ष “शिव” कुमार, विधायक धनी”राम” शांडिल, विधायक लखविंदर राणा, विधायक नंदलाल, केवल सिंह पठानिया, इंद्रजीत सिंह, रमेश ठाकुर, रमेश चौहान, हरदीप सिंह बावा, अरुण शर्मा, मोहन मेहता, हितेन्द्र कंवर, पुनीत शर्मा सहित अन्य पार्टी के लोग थे। जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने के बाद बहुत से नेता अपने स्थानों को रवाना हो गए जबकि कुछ नेता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के साथ लंच करने चले गए।
लंच के दौरान सभी मस्ती भरे मूड में थे और हंसी मज़ाक का माहौल बना हुआ था। कुछ मीठा खाकर व चाय के इंतजार में कुलदीप राठौर पत्रकारों से बात कर रहे थे कि अचानक वहां शहरी अध्यक्ष अंकुश सूद आ गए। जैसी ही पत्रकारों से प्रदेशाध्यक्ष की बात खत्म हुई वो राठौर वहीं बैठे रहे जबकि जिलाध्यक्ष शिव कुमार, विधायक धनीराम शांडिल व अं”कुश” सूद अपने कुछ समर्थकों के साथ धनीराम शांडिल से बातचीत करते रहे।
जिलाध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए शांडिल को कहा कि शहरी अध्यक्ष अंकुश सिर्फ आपकी हाजिरी भरते है और पार्टी के कार्यक्रम मे हिस्सा नहीं लेते है जो की ठीक बात नहीं है। इसको लेकर अंकुश व उसके समर्थक भी उनसे उलझ गए। इसके बाद शिवकुमार ने शांडिल से कहा कि वो शहरी अध्यक्ष से बात नहीं कर रहे है जबकि आपको हर बात से अवगत करा रहे है। उनकी जवाबदेही बनती है लेकिन आप उनका बात करने का तरीका देख सकते है।
सारा घटनाक्रम कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी देखते रहे व इस घटना से नाराज दिखे और वो कुछ ही पल मे वो वहां से चले गए। इसके बाद शिव कुमार भी वहां से चले गए व अंकुश सूद, विधायक शांडिल व कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी सड़क पर इस बारे मे मंत्रणा करते नजर आए।
दरअसल शांडिल का शूलिनी मंदिर के गेट का शिलान्यास करने का प्रोग्राम था जिसमे शहरी कांग्रेस की टीम हिस्सा ले रही थी और वो पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए डीसी ऑफिस नहीं आए थे इसी बात से शिवकुमार नाराज नजर आए और इसको लेकर उन्होने अपनी आपति दर्ज करवाई।
पिछले कल ही थर्ड आई टुड़े ने “ये कैसी लीला राम ने शिव को किया बाहर” शीर्षक से खबर लगाई थी जिसमे कांग्रेस की गुटबाजी को जगजाहिर किया था। जिसमे विधायक शांडिल की नेतृत्व मे 8 सदस्यीय चयन समिति मे जिलाध्यक्ष की अनदेखी का बताया था। उसके बाद आज प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ऐसी किसी भी चयन समिति को सिरे से खारिज कर दिया व कहा कि उन्होने ऐसी किसी कमेटी को नहीं बनाया है । जब भी ऐसी कमेटी बनाई जाएगी व उसको बना दिया जाएगा तब सबको बता दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कोई भी उनके अनुमोदन के बिना किसी भी प्रकार की कोई भी कमेटी कोई नहीं बना सकता।
ऐसे मे जब पिछले कल धनीराम शांडिल ने शिवकुमार को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखाया था आज शिव कुमार ने भी कमेटी को रद्द करवा अपने होने का एहसास करा दिया।