Third Eye Today News

राजेन्द्र गर्ग ने किया 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के वैक्सिनेशन का शुभारम्भ

Spread the love

बिलासपुर 3 जनवरी:- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड.19 की प्रथम वैक्सिनेशन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि करोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि करोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर से पहले सरकार ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को सुरक्षित करने के लिए आज से पूरे प्रदेश में वैक्सिन लगाने का फैसला लिया है।


उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र तथा छात्रा घुमारवीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार, हिम सर्वोदय स्कूल घुमारवीं तथा डीएवी स्कूल घुमारवीं में आज बच्चों को वैक्सिन लगाई जा रही है।


उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण का अभियान 3 से 13 जनवरी तक चलाया जाएगा। स्कूलांे में टीकाकरण सत्र के दौरान आवश्यकता अनुसार स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों तथा स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चों को ओमिक्रोन के खतरे से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगाई जाएगी।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा, राजेश शर्मा बाबू लाल धर्माणी, कुन्दन लाल, अनिल धर्माणी, राज कुमार, राजीव शर्मा, अखिलेश शर्मा, रेखा ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, सुनील ठाकुर, अनु ठाकुर, राजकुमारी अनामिका, अनीशा, श्याम लाल, नरोतम वर्मा, जय लाल, जय सिंह, हुकम, नेहा, अनिता, सुरेश चंदेल, संदीप तथा सुरेन्द्र भी उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक