राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

Spread the love

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला जिला सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल वर्मा (दिप्ती ज्वैलरस) सोलन ने परिवार सहित भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती रंजन सहगल जी ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने पाठशाला की उपलब्धियों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। वार्षिक समारोह की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के विषय में अवगत करवाया समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान श्री नरेन्द्र ठाकुर एवं उप प्रधान श्री नरेश कुमार श्री राजेश ठाकुर वर्तमान एस0 एम0 सी अध्यक्ष सेवानिवृत प्रारम्भिक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गणेश दत शर्मा सेवानिवृत  शास्त्री श्री चन्द्र शर्मा सभी पूर्व एस एम सी अध्यक्ष तथा भूमिदान कर्ताओं ने भाग लिया।

मुख्यतिथि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 तथा 2021-22 के शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पंचायत प्रधान श्री नरेन्द्र ठाकुर द्वारा बोर्ड कक्षाओं में 80% से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को 1100 रूपये प्रति विद्यार्थी तथा उप प्रधान श्री नरेश कुमार द्वारा 500 रूपये प्रति विद्यार्थी नगद प्रोत्साहन राशि से पाठशाला के 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अंत में उप प्रधानाचार्या श्रीमती रीतु पूरी ने सभी अतिथियों का पाठशाला में आने तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद किया।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक