राजकीय महाविद्यालय सोलन में रक्तदान शिविर आयोजित
राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों छात्र एवं छात्रा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर नम्रता टिक्कू ने किया । रक्त संग्रहण टीम का नेतृत्व क्षेत्रीय चिकित्सालय सोलन की डॉक्टर रुप प्रिय कौर ने किया। सर्व प्रथम महाविद्यालय के जियोलोजी विषय के प्रो. डॉक्टर भोपेश ठाकुर तथा बौटनी विषय की प्रो. वनिता सक्लानी ने रक्त दान किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर राजन तनवर एवं प्रो. कनुप्रिया ने रक्तदान करने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। यह रक्तदान शिविर करोना काल के बाद हो रहा है, 70 विद्यार्थियों ने स्वयं को रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया किंतु 35 ही चिकित्सीय मान दंडों के अनुरुप खरे उतरे । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नम्रता टिक्कू ने कहा कि रक्तदान करने से हम अपरिचित एवं अज्ञात लोगों की जीवन रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।