यूसी मास कार्यक्रम बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
दुनिया भर में बच्चों के बौद्धिक विकास में कार्यरत यूसी मास कार्यक्रम के तहत शिमला में राज्य स्तरीय यूसी मास प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें समाज सेवी संस्था उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में सोलन संस्थान के अनमोल यूसी मास केंद्र से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कशिश, समायरा गुप्ता, प्रणब महाजन और शिवांश पुंडीर प्रदेश भर में अपनी कैटेगरी में चैंपियन रहे। इसके अतिरिक्त कनव सूद व आरव अग्रवाल फर्स्ट रन्नरअप, भावेश ठाकुर, रिद्धि गुप्ता, सार्थक धीमान, स्नेहा आशीष व मृदुल ठाकुर सेकंड रन्नरअप रहे। वहीं सत्यम, भव्या मलिक, इवान्शी ठाकुर, माधव शर्मा, मोहिनी वर्मा थर्ड रन्नर अप व पार्थ मलिक, हर्षित शर्मा, नैतिक शर्मा, अथर्व शर्मा, वस्तल चौहान फ़ोर्थ रन्नर-अप रहे। प्रणव राणा, रुद्र ठाकुर फ़िफ्थ रन्नर-अप रहे जबकि छवि ने मेरिट में आकर अपना जौहर दिखाया।