यह कैसी मेहरबानी ? एक पर मेहरबान दूसरे किए परेशान……
सोलन: राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है,प्रशासन के पैसे पर एक चैनल ने अपना प्रचार ही शुरू कर दिया है। प्रशासन की यह मेहरबानी किसी की समझ मे नहीं आ रही है,इसके कारण शहर के अन्य चैनलों को मेले का लाइव प्रसारण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव करने के लिए एक चैनल को लाखों रुपये का भुगतान किया हुआ है।
यह भुगतान इसलिए किया गया है ताकि शहर के अन्य न्यूज़ चैनल प्रशासन के पेज से लिंक को शेयर कर अपने पेज पर शेयर कर सके ताकि लोग मेले को लाइव देख सके।हालांकि प्रशासन की ये व्यवस्था ठीक थी क्योंकि जो लोग मेले में नहीं आ सकते है वो मेले का आनंद ले सके।
लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है,क्योंकि इस चैनल ने अपना वॉटरमार्क इस लाइव प्रसारण में लगाया हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है इस व्यवस्था के कारण ठोडो ग्राउंड में आयोजित मेले की सांस्कृतिक संध्याओं को कवर करने में अन्य चैनलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि प्रशासन ने इसके लिए नेट के विशेष प्रावधान किए है लेकिन अन्य चैनलों के प्रतिनिधि को इंटरनेट की समस्या से झूझना पड़ रहा है,जिस कारण इन चैनलों के दर्शकों को मेले का सीधा प्रसारण देखने मे दिक्कत हो रही है। यही कारण है कि सोलन के मीडिया ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करने का निर्णय लिया है।