मौसम को लेकर अलर्ट जारी, 6 जिलों में तूफान और भारी बारिश
हिमाचल में मौसम विभाग ने शिमला सहित छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का आरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी हुआ है। इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने तथा बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 25 जून को भी येलो अलर्ट रहेगा। बीते 24 घंटों में चंबा में सर्वाधिक 22 मिमी बारिश हुई। वहीं पंडोह में 13, कांगड़ा, रोहड़ू व राजगढ़ में 10, मंडी में 7 और गोहर में 6 मिमी बारिश हुई। शिमला में आज अधिकतम तापमान 24.2, सुंदरनगर में 33.8, भुंतर में 35.4, कल्पा में 26, धर्मशाला में 30.8, उना में 38, नाहन में 31.7, सोलन में 30.5, कांगड़ा में 32.6, बिलासपुर में 36.5, हमीरपुर में 36.2, चंबा में 31.6, डल्हौजी में 20.8 और केलंग में 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो इसी हफ्ते मानूसन हिमाचल में पहुंच जाएगा। जबकि बीते वर्ष यह दो जुलाई को राज्य में दाखिल हुआ था। इस बार मानसून की सामान्य बारिश के आसार हैं।