अनुराग ठाकुर के निजी प्रयासों से हिमाचल में 700 बेडों के लिए ऑक्सीजन बैंक ,2 पीएसए प्लांट का शिलान्यास 160 ऑक्सीजन सिलेंडर ,108 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व अन्य मेडिकल उपकरणों को दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई , 330 बेडों को तुरंत मिलेगी O2 सप्लाई ,सीएम जयराम ठाकुर भी वर्चुअली जुड़े।