मुख्यमंत्री के नाम से विधायकों, सरकारी अफसरों और पत्रकारों को भेजे गए फर्जी ई-मेल, जाने पूरा मामला
साइबर क्राइम गिरोह इन दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम से फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं। फर्जी ई-मेल सरकारी अफसरों, विधायकों, पत्रकारों व अन्य वीआईपी लोगों को भेजी जा रही है। साइबर थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि नाइजीरिया से प्रदेश में कई लोगों को यह फर्जी ई-मेल भेजी गई है। हाल ही में विधायक राकेश सिंघा, राजेंद्र राणा के साथ ही 2 पत्रकारों को भी फर्जी ई-मेल भेजे जाने की बात सामने आई है। इसी कड़ी में विधायक राकेश सिंघा ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजय कुंडू से मुलाकात की।
विधायकों इस बारे में एडीजीपी सीआईडी को भी अवगत कर दिया है। हालांकि इस मामले में विधायकों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री के हवाले से भेजी जा रही फर्जी ई-मेलों में (आई नीड ए फेवर फ्रॉम यू राइट नाऊ, काइंडली ई-मेल मी बैक ऐज सून ऐज पोसिबल) लिखा जा रहा है। ऐसे में साइबर पुलिस ने जनता को सावधान किया है कि यदि किसी को इस तरह की कोई ई-मेल प्राप्त होती है तो उसका जवाब न दें। इस संदर्भ में साइबर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता व आईटी एक्ट की धारा 66-डी. के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था डा. खुशहाल शर्मा ने कहा कि सभी उक्त तरह की फर्जी ई-मेलों से सावधान व सतर्क रहें क्योंकि ये ई-मेल मुख्यमंत्री के कार्यालय से नहीं अपितु नाइजीरिया में बैठकर लोगों से ठगी करने के उद्देश्य से भेजी जा रही है।


