मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन
वाकनाघाट सब्जी मंडी पर हिमाचल किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी वाकनाघाट ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसान लंबे समय से फसलों पर काट न काटने, सब्जी मंडी में बाहर से आढ़तियों को बुलाए जाने, किसानों की सब्जियों की बोली लगाए जाने, सब्जी मंडी के विस्तार व सोलन में टमाटर पर आधारित प्रोसेसिंग उद्योग लगाने सहित वाकनाघाट में कोल्ड स्टोर के निर्माण आदि की मांग कर रहे है। इस धरने के पश्चात सब्जी मंडी प्रशासन द्वारा कुछ मांगों पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की गई है व बाहर से आढ़तियों को बुलाए जाने, सब्जियों की बोली लगाए जाने व किसानों से काट न काटे जाने जैसी मांगों को मान लिया गया व अमल में लाया जा रहा है। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदी समय रहते सभी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो किसान सभा आने वाली 30 जुलाई को एक बार पुनः पूरे क्षेत्र के किसानों को इकट्ठा करते हुए लगभग 500 किसानों के साथ सब्जी मंडी वाकनाघाट पर विरोध प्रदर्शन करेगी व सोलन सब्जी मंडी के विस्तार, टमाटर पर आधारित प्रोसेसिंग उद्योग व वाकनाघाट में कोल्ड स्टोर के निर्माण जैसी मांगों को लेकर हल्ला बोलेगी। इस धरने के अवसर पर किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष पदम कंवर , सचिव अशोक, जिला सचिव प्यारे लाल वर्मा सहित बालकृष्ण, अमीचन्द, तेजराम, बनीता, संगीता व क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


